कार्रवाई. बड़हिया निवासी विकास कुमार के बड़हिया के अलावा किशनगंज व देवघर स्थित ठिकानों पर निगरानी टीम ने की छापेमारी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अनि के घर पर हुई छापेमारी

निगरानी विभाग की टीम ने चार घंटे तक विकास कुमार के घर व फॉर्म हाउस को खंगाला

वर्तमान में बड़हिया निवासी विकास कुमार किशनगंज में हैं पदस्थापित

बड़हिया

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में किशनगंज के परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के पैतृक आवास बड़हिया सहित देवघर, किशनगंज के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की. सुबह करीब 10:30 बजे निगरानी विभाग की दो टीम बड़हिया पहुंची जिसका नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार कर रहे थे. बड़हिया पहुंचने के बाद दोनों टीम विकास कुमार के दो अलग-अलग आवास पर जा पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में घर का ताला खुलवा कर तलाशी लेना प्रारंभ कर दिया. जहां एक टीम बड़हिया नगर स्थित वार्ड नंबर तीन स्थित उनके पैतृक आवास में छापेमारी कर रही थी, वहीं दूसरी टीम उनके नवोदय विद्यालय स्थित फॉर्म हाउस में छापेमारी में जुटी थी. दोनों टीम लगभग चार घंटे तक पूरे घर की सघन जांच की. छापेमारी के बाद पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दोनों जगहों पर छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक कागजात या अन्य सामान बरामद नहीं किया गया है. हालांकि, उनके अन्य ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है. जो करीब देर शाम तक चलेगी, तभी जाकर स्थिति स्पष्ट हो पायेगी और उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल के पहुंचते ही उनके आवास के पास ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. बताते चलें कि विकास कुमार करीब 15 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जो अलग-अलग पदों पर अलग-अलग जिलों में अपना योगदान दे चुके हैं और वर्तमान में किशनगंज में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के रूप में तैनात हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की जा रही है. दरअसल विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास कुमार अपने पदानुसार अर्जित की जाने वाली आय से कहीं ज्यादा संपत्ति अर्जित कर रखे हैं. इसके बाद एक साथ उनके पांच ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गयी है. बड़हिया पहुंचे छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, योगेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, एसआई आशीष चौबे, धर्मवीर सिंह, बड़हिया थाना के एसआई हरिशंकर प्रसाद, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे..

जमीन के कागजात, पासबुक, चेकबुक व जेवरात जब्त

देवघर बिहार के किशनगंज जिले के परिवहन विभाग में कार्यरत इंफोर्समेंट (प्रवर्तन) इस्पेक्टर विकास कुमार के देवघर आवास पर विजिलेस की टीम ने छापेमारी की विजिलेंस टीम के डिप्टी एसपी संजय जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के देवघर शहर में कास्टर टाउन के संत फ्रांसिस स्कूल रोड स्थित नव्या रुक्मिनी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर डी-1 में सुबह करीब 10:15 बजे पहुंची और तलाशी शुरू की. इस दौरान उनके आवास से कई फ्लैट, जमीन व पार्टनरशिप कंपनी के डीड, विभिन्न बैंकों के एक दर्जन एकाउंट संबधी पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि कागजात और सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं. करीब साढ़े छह घंटे तक विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने प्रवर्तन इस्पेक्टर के देवघर आवास पर जांच- पड़ताल की और उनकी पत्नी नीतू कुमारी से पूछताछ भी की. इस संबंध में छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे बिहार विजिलेंस के डिप्टी एसपी संजय जायसवाल ने बताया कि इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर विकास कुमार के विरुद्ध निगरानी थाना पटना में काड 19/23 दिनांक 25 अप्रैल 2023 प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज है, उसी मामले के अनुसंधान के क्रम में निगरानी कोर्ट के आदेश से सर्व वारंट प्राप्त कर बिहार-झारखंड के पांच ठिकानों पर एक साथ अलग-अलग टीम तलाशी के लिए जुटी है. अभियान में उनके देवघर आवास से दो फ्लैट का डीड, जगदंबा एसोसिएट के पार्टनरशिप डीड के अलावा कई जमीनों के डीड, एक दर्जन से अधिक बैंक एकाउंट, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि अन्य कागजात व लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये गये हैं. उनकी पत्नी नीतू देवी ने बताया कि देवघर का दूसरा घर बिक चुका है. बिके हुए डीड की फोटो कॉपी भी विजिलेंस टीम को उपलब्ध करायी. इस दौरान जब्त जेवरातों के आकलन कराने के लिए वेल्युअर उदय कुमार बर्मन को भी बुलाया गया. हालांकि कितने के जेवरात जब्त किये गये, इस संबंध में जानकारी नहीं दी गयी. छापेमारी में बिहार विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम पहुंची थी. इस टीम में डीएसपी अभय रजन, गोपाल कृष्णा के अलावा इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, पुलिस इस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, एसआइ देवीलाल श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे. बिहार विजिलेंस टीम के सहयोग में देवघर नगर थाना के एएसआई सुबोध राम पुलिस बलों व महिला पुलिस के साथ मौजूद रहे

किशनगंज में कई बैंक अकाउंट, एलआइसी बांड व नकदी बराम

80 हजार नकदी व आठ एटीएम कार्ड जब्त

निगरानी विभाग में आय से अधिक संपत्ति का मामला है दर्ज

किशनगंज

परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के किशनगंज के हलीम चौक स्थित निजी आवास पर पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने छापामारी की है, प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज है. किशनगंज स्थित उनके कार्यालय सहित लखीसराय में उनके पैतृक आवास देवघर में फ्लैट व अन्य ठिकानों की तलाशी ली गयी है. निगरानी विभाग की टीम द्वारा किशनगंज में उनके आवास पर छापेमारी में 80 हजार रुपये नकद, आठ एटीएम कार्ड, एलआईसी के बॉन्ड बरामद होने की सूचना है. कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. दरअसल परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद जांच में उनके खिलाफ एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला जांच में पाया गया. इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया. निगरानी विभाग पटना के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि विकास कुमार प्रवर्तन अवर निरीक्षक परिवहन विभाग किशनगंज के पद पर कार्यरत है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ निगरानी में शिकायत की गयी थी. निगरानी की जांच में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ एक करोड़ 36 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ. इसके बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया. इसके आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर आज एक साथ पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है. इसमें लक्खीसराय में पैतृक आवास में दो जगह, देवघर में फ्लैट, किशनगंज में उनका किराया

का मकान व उनके कार्यालय में तलाशी ली जा रही है. यहां 80 हजार कैश, आठ एटीएम कार्ड, एलआईसी और बैंक एकाउंट मिले है. आगे अनुसंधान जारी है. निगरानी विभाग की टीम में शामिल अधिकारी पटना से आयी निगरानी विभाग की सात सदस्यीय जांच टीम में डीएसपी शिव कुमार साह, डीएसपी अरुणोदय पांडेय, इस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129