भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित!

भागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों की संख्या 100 के पार, 6 महीने का बच्चा भी डेंगू पीड़ित, डेंगू से अभी तक दो बच्चे की हो चुकी है मौत

भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है। अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है। जेएलएनएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए करीब 175 बेड बनाये गए है जहां करीब 130 मरीज भर्ती है। 100 बेड के फेब्रिकेटेड वार्ड में सभी बेड पर मरीज भर्ती है। ज्यादातर मरीज 10 साल से नीचे के हैं , इस बीमारी से ग्रसित होकर कुछ दिन पहले भागलपुर के माउंट असीसी और माउंट कार्मल की एक – एक बच्चियों की मौत हो चुकी है, भागलपुर शहर में डेंगू से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं पूरा डेंगू वार्ड बच्चों से खचाखच भरा हुआ है, 24 घंटे में 19 मरीज मिले है जिसमे से 16 मरीज जेएलएनएमसीएच तो 3 मरीज सदर अस्पताल से मिले है। डेंगू का असर अब ज्यादा छोटे छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। जेएलएनएमसीएच के फेब्रिकेटेड वार्ड में 6 महीने का बच्चा इस्माइल भर्ती है वहीं 6 महीने से 10 साल तक के कई बच्चे भर्ती है।
मौतों की बात करें तो दो बच्चीयों समेत पांच लोगों की मौत की वजह डेंगू पुष्टि हुई है वहीं छह लोग ऐसे संदिग्ध की मौत हुई है। जिनमें डेंगू के लक्षण थे। बीते शनिवार को भीखनपुर निवासी महिला की मौत हुई थी मौत के बाद महिला का एलिजा रिपोर्ट आया एलिजा रिपोर्ट पॉजिटिव है। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटना के बाद भागलपुर में मिले हैं अब तक यहाँ करीब 600 मरीज मिले। जेएलएनएमसीएच के आईसीयू में डेंगू से पीड़ित एक जज का ईलाज तो वहीं फेब्रिकेटेड वार्ड में डीपीआरओ की पत्नी का ईलाज चल रहा है। जिलाधिकारी की कड़े होने के बाद शहर में फॉगिंग अब सही तरीके से कराया जा रहा है। शहर में इतने मरीजों के मिलने की बड़ी वजह नगर निगम का उदासीन रवैया रहा जगह जगह जलजमाव होना और फॉगिंग नहीं कराए जाने से डेंगू का प्रकोप बढ़ा।

डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा अभी 100 से अधिक डेंगू के मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं ,हमारे यहां जितनी सरकारी अस्पताल में मरीज हैं उनसे तीनगुना निजी क्लीनिक में लोग इलाज करा रहे हैं ,रिकॉर्ड की अनुपलब्धता है अगर निजी लैब से इसकी जानकारी ली जाए तब जाकर आंकड़ा समझ में आ सकेगा, बच्चे बाहर आते-जाते रहते हैं किसी तरह का परहेज नहीं करते हैं इसलिए बच्चों में यह बीमारी ज्यादा हो रहा है जिसके चलते ज्यादातर बच्चे मरिज भागलपुर में देखे जा रहे हैं, पूरे बाँह के कपड़े बच्चे नहीं पहनते हैं जिसके चलते डेंगू मच्छर के काटने से यह रोग बढ़ रहा है, फुल स्लीव्स कपड़े पहने ,ओडोमास लगाए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोए, डेंगू में बुखार जब खत्म हो जाए उसके बाद भी सावधानी बरतनी चाहिए ,लीवर की जांच करानी चाहिए अगर एसजीपीटी तीनगुना बड़ा हो तो सिरोन् फेरिटिन की जांच जरूरी हो जाती है वरना बड़ा खतरा हो सकता है सावधानी ही इसका उपाय है चिकित्सकों को अपना ज्ञान बढ़ाना होगा बेवजह एंटीबायोटिक का प्रयोग ना करें डेंगू से मौत का कारण यह भी हो सकता है, दवा के रूप में ज्यादा से ज्यादा पेरासिटामोल ही उपयोग करें।

सबौर की रहने वाली गुलशन परवीन ने कहा हमारे बच्चे को बुखार आया जांच के बाद पता चला कि मेरे बच्चे को डेंगू हो गया है फिर हमलोग अपने बच्चों को मायागंज लेकर आए, इलाज चल रहा है अभी मेरी बच्ची ठीक है व्यवस्था भी यहां की अच्छी है हम लोगों के घर के पास काफी गंदगी है हो सकता है उसी से यह रोग हुआ हो।

तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले देव शर्मा ने कहा मेरे बेटे को डेंगू घर में ही हो गया था इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले कर आया, इलाज चल रहा है यहां की व्यवस्था भी अच्छी है मेडिसिन के साथ-साथ खानपान व साफ सफाई भी यहां अच्छी है।

मोहम्मद परवेज ने कहा कि मेरी बेटी डेंगू की मरिज है इसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है रात के 1:00 बजे इसका शरीर थरथराने लगा मेरे बच्चे को सलाइन चढ़ रहा था इसका इंजेक्शन निकल गया ब्लड भी जाने लगा नर्स को बुलाने कई बार गया लेकिन सभी नर्स इसे अनसुना कर दी ना ही बेडशीट चेंज हुआ है ना ही व्यवस्था अच्छी दिख रही है यहां की नर्स कॉर्पोरेट नहीं कर रही है।

हबीबपुर के रहने वाले मोहम्मद नौशाद में बताया मेरे 6 महीने के बच्चे को काफी तेज फीवर आया हमलोगों ने इलाज करने निजी क्लीनिक उन्हें ले गए वहां पता चला कि डेंगू है फिर अपने 6 महीने के बच्चे को मायागंज अस्पताल में इलाज कराने लाया हूं इलाज चल रहा है व्यवस्था भी अच्छी है। मेरे बच्चे में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मायागंज अस्पताल एवं सदा अस्पताल दोनों में डेंगू बीमारी को लेकर बच्चों की संख्या बढ़ रही है लेकिन व्यवस्था भी दुरुस्त है बारिश के चलते यह मच्छर जनित बीमारी लोगों में फैली है लेकिन इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयासरत है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129