चुनाव से पहले लालू यादव परिवार के करीबियों की भी बढ़ी मुश्किलें, RJD विधायक के आवास पर ED की छापेमारी

ED Action चुनाव से पहले लालू परिवार के करीबी विधायक किरण देवी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के अगिआंव में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी। विधायक और उनके पूर्व विधायक पति अरूण यादव दोनों आवास पर मौजूद नहीं है। यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है।

आरा। लैंड फॉर जाब और प्रिवेंशन ऑफ मनीलान्ड्रिंग से जुड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी नेताओं की भी मुश्किल बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के अगिआंव में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की।

अगिआंव स्थित आवास

विधायक और उनके पूर्व विधायक पति अरूण यादव दोनों आवास पर मौजूद नहीं है। यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। छापेमारी के दौरान आवास के बाहर केन्द्रीय बल की तैनाती की गई है। विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और लालू परिवार के करीबी माने जाते है।

जनवरी में सीबीआई ने की थी छापेमारी

जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी और नोटिस थमाया था। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनी लैंड्रिंग मामले में छानबीन करने के लिए दिल्ली और पटना की टीम किरन देवी के आवास पहुंची है।

विधायक आवास के बाहरी हिस्से में तैनात बल

बताते चले कि किरण देवी पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं और लालू राबड़ी परिवार की बेहद करीबी बताई जाती हैं। इससे पहले की सीबीआई की टीम किरण देवी और अरुण यादव के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी की कारवाई कर चुकी है और आज एक बार फिर ईडी की दस सदस्य टीम भारी संख्या में सीआरपीएफ बल के साथ छापेमारी करने पहुंची है।

नोटिस के बाद भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे अरूण यादव

मालूम हो कि नौकरी के बदले जमीन मामले 20 जनवरी को सीबीआई की टीम भोजपुर जिले के अगिआंव स्थित संदेश की राजद विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के आवास पहुंची थी और नोटिस देकर तलब किया था।

विधायक के पति अरूण यादव भी संदेश के पूर्व विधायक रहे हैं। बालू कारोबारी से राजनीति में इंट्री किए थे ‌। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की टीम ने किरण देवी ओर उनके पति अरूण यादव के नाम से नोटिस देकर दिल्ली बुलाया था। लेकिन, मेडिकल ग्राउंड का हवाला देकर वे दिल्ली नहीं गए थे।

मीडिया कर्मियों ने तस्वीर ली तो जवानों ने कराया डिलीट

विधायक के आवास पर सुबह छह बजे से ही ईडी की टीम पहुंच गई थी। उस समय आवास पर विधायक के पुत्र पप्पू ही मौजूद थे। केन्द्रीय रिजर्व बल के साथ पहुंचे ईडी के अफसरों ने अपनी गाड़ियों को कैंपस के अंदर कर लिया।

इसके बाद आवास के अंदर और बाहर फोर्स तैनात कर दिए। इस दौरान जब मीडिया की टीम कवरेज के लिए पहुंची तो जवान भड़क उठे और एक मीडिया कर्मी से दुर्व्यवहार करते हुए मोबाइल में कैद फोटो को डिलीट कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129