स्कॉलर वैली स्कूल में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया

बड़हिया।
नगर स्थित स्कॉलर वैली स्कूल में शनिवार को बड़े धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ


कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के जैसे- बिहारी जैक डांस, लघुनाटक, ओल्ड चैज होम, चंद्रयान- 3. सोशल मीडिया एक्ट, कव्वाली, जुनिचर एवं सीनियर फेशन , भगवान श्री राम को चरित्र प्रस्तती, माता- का महत्व, दीव्यूत टू इंडियन आर्मी इत्यादि में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच का संचालन विद्यालय की छात्राए अनामिका, अनुषा, आराध्या और सिमरण ने किया।।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक नागेन्द्र, संजीत, प्रणय,कुणाल शिक्षिका मुन्ना राखी, अपूर्वा, काजेल, निर्जलामाइलप्रवृत्ति, लक्ष्य, , अनिर्माण इत्यादि का बहुत बड़ा योगदान रहा। कार्यक्रम पर आये राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिन्हा को विद्यालय के निर्देशक श्री प्रेम सिंह जी ने बुके देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व छात्र छात्राओं के माता पिता मौजूद थे।
