प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही की पति की हत्या, महज 5 घंटे में खुलासा!

पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से युवक की कर दी हत्या

हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को प्रेमी सहित गिरफ्तार कर महज 5 घंटे के अंदर उद्भेदन करने में पाई सफलता

मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव कमला नहर किनारे से युवक की हत्या कर फेंके गए शव बरामदगी मामले में बेनीपट्टी एसडीपीओ दिवेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया है।
पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम के द्वारा मामले की जांच के बाद दी गई जानकारी के आधार पर मृतक युवक की पत्नी पूजा ठाकुर और पूजा की प्रेमी को गिरफ्तार कर महज 5 घंटे के अंदर उक्त हत्या मामले का उद्भेदन करने में सफल हुई। सुबह शव मिलने की सूचना मिलने पर साहरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर जांच परताल में लग गई। मृतक के शव की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव का पुलकित ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र रामसेवक ठाकुर के रूप मे होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं तत्काल एक टेक्निकल टीम गठित कर तकनीकी आधार पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इसी क्रम में घटना में संलिप्त संदिग्धों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे मृतक रामसेवक ठाकुर अपने घर हरलाखी थाना क्षेत्र के दिधिया पिपरौन गांव से बाइक पर अपनी पत्नी पुजा ठाकुर जो उसकी तीसरी पत्नी है के साथ सीतामढ़ी जिले के खोरिया गांव के किसी शादी समारोह में किसी महिला का मेकअप करने के लिए निकला था। जहां जाने के दौरान रास्ते में ही उन्हे आपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर आपस में बहस और विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बिच झड़प होने लगा। इसी दौरान मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी हरलाखी थाना क्षेत्र के दिधिया पिपरौन गांव का नवल यादव के पुत्र उदय यादव को केरवा नहर बांध के पास बुला ली।
इसके बाद मृतक की पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर युवक को जान से मारने की नियत से बूरी तरह मार पीट कर घायल कर उसे वहीं तड़पता हुआ छोड़ कर वहां से भाग निकला। जिसके बाद काफी रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही युवक ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का खून से सना हुआ डंडा, मृतक की बाइक, मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं एक बैग से मेकअप करने वाला सामान बरामद किया गया।
घटना के उद्भेदन को लेकर बनाए गए टीम में बेनीपट्टी इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई अमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद शमीम, प्रशिक्षु एसआई हर्ष राज, तकनीकी शाखा के मोहम्मद शमशाद सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129