घर में लगी आग, जलावन व भूसा जले
घर में लगी आग, जलावन व भूसा जले
■ दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
, बड़हिया
नगर के वार्ड नंबर तीन में सोमवार को अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गयी. अगलगी की घटना में घर के अंदर रखा जलावन, भूसा सहित अन्य समान जल गया. ग्रामीणों के सूचना पर बड़हिया थाना से पहुंची दमकल गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया. घटना में वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज साव के घर में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने घर को आपने आगोश में ले लिया.. हालांकि ग्रामीणों व दमकल गाड़ी के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.