बड़हिया दियारा में लगी भीषण आग, पीड़ित अब खुले में रहने को हुए मजबूर 50 से अधिक घर जलकर हुए खाक

आपदा. बड़हिया दियारा में लगी भीषण आग, पीड़ित अब खुले में रहने को हुए मजबूर 50 से अधिक घर जलकर हुए खाक

 

आलगी की घटना में 20 बकरियां जिंदा जली, एक महिला व पुरुष बुरी तरह झुलसे

जैतपुर पंचायत स्थित बिंद टोली दियारा में गुरुवार दोपहर की घटना

बड़हिया

गर्मी बढ़ने के साथ ही पछुआ हवा का कहर भी लगातार जारी है. अभी पिछले हफ्ते ही कई इलाकों में सैकड़ों घर जलकर राख हो गये थे. इस अगलगी में कई लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गयी थी. एक बार फिर थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत स्थित बिंद टोली दियारा में गुरुवार को आग लगने

से बड़ा हादसा हो गया. अगलगी की घटना में एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गये, वही 20 से अधिक बकरियां जल कर मर गयीं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग बड़हिया कॉलेज के गंगा घाट किनारे खड़ में लगी और आग की तेज लपटें देखते ही देखते दियारा के बिंद टोली गांव तक पहुंच गयीं. इससे बिंद टोली के 50 से 60 फूस के घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया और

सब कुछ जलकर राख हो गया. मुआवजे की मांगः इस घटना के बाद पीड़ित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर के दियारा बिंद टोली गांव में गुरुवार

आग से झुलसी महिला का चल रहा इलाज.

अचानक आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गयी. इसके कारण पूरे इलाके में भारी तबाही मच गयी है. इस घटना में घर में रखे लाखों के मूल्य के सामान, अनाज, मवेशी जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना में 55 वर्षीया चामी देवी व रविंद्र बिंद बुरी तरह से झुलस गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना में झुलसी महिला चामी देवी को बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.

घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिशु कुमार, गंगासराय मुखिया मेघू कुमार, पंसस प्रतिनिधि नागमणि सिंह बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने के आश्वासन दिया. इधर, आगलगी की घटना के बाद दर्जनों से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गयी. उसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखे कपड़े, बर्तन, फसल समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

सूचना मिलते ही बड़हिया सीओ राकेश आनंद ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिल कर हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने ने सभी पीड़ित परिजनों को तत्काल राशन उपलब्ध करवाया व आगे भी सरकारी सहायता देने की बात कही. इन लोगों के घर में लगी आगः प्रसाद निषाद, दासों निषाद, श्रवण निषाद, रामप्रवेश, रवींद्र, सियाराम, रवींद्र कुमार, संटू, अखिलेश, गोपाल, बुद्धा, गणेश, दशरथ, शंकर, केदार, धर्मेंद्र, शुभम, बालक निषाद, संजय निषाद, महेश, चंद्रदीप, बच्चू निषाद आदि के घर जले हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129