पुलिस की बड़ी कामयाबी, लग्जरी कार से विदेशी शराब की खेप जब्त! 0

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!
बड़हिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर पुल एन-एच -80 के समीप एक लग्जरी कार से 20 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि शराब की खेप झारखंड से लखीसराय के जैतपुर गांव लाई जा रही थी। फरार धंधेबाज की पहचान झारखंड के बोकारो का रौशन साह के रूप में की गई है फिलहाल बड़हिया पुलिस धंधेबाज और अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जूटी है।