ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, पटना रेफर

ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, पटना रेफर
बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बड़हिया रेलवे स्टेशन के आगे इंदुपुर पोखर के समीप अप लाइन में चलती ट्रेन से गिरकर एक 42 वर्षीय व्यत्क्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद बड़हिया रेल पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया- जहां चिकित्सक डॉ ललन कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के छाजन निवासी भोला चौधरी के पुत्र 42 वर्षीय उपनेश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति देवघर से पूजा-अर्चना कर वापस घर जा रहा था, तभी इंदुपुर पोखर के समीप ट्रेन से गिरकर घायल हो गया.