बिहार एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त खिलाड़ी हुए सम्मानित
बिहार एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त खिलाड़ी हुए सम्मानित
खुटहा पूर्वी पंचायत में मेडल प्राप्त चार खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
बड़हिया
विगत 19 से 21 जुलाई तक पटना में आयोजित 90वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रखंड के खुटहा स्थित जय हिंद क्लब खुटहा के चार खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर में सफल रहे. गांव पहुंचने पर गुरुवार के शाम को खुटहा पूर्वी पंचायत के मुखिया के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी चारो प्रतिभागियों को मुखिया विपिन सिंह ने मिठाई व फूल माला और नकद पुरस्कार से पुरस्कृत तथा सम्मानित किया । इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लखीसराय जिले के दर्जन भर प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त किया है।जिसमें ऊंची कूद और जेव्लिन थ्रो (भाला फेंक) की प्रतियोगिता में शामिल रहे बालक व बालिका में चार मेडल बड़हिया प्रखंड के खुटहा के प्रतिभागियों के नाम लगे ।जिसमें सृष्टि और सुभाष को स्वर्ण तथा वंदना और स्वाति को रजत पदक प्राप्त हुआ थे. स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कमतर संसाधन के बावजूद मिली इस सफलता का श्रेय जय हिंदक्लब खुटहा को दिया गया. जिनके देखरेख में संचालित फिजिकल ट्रेनिंग में शामिल छात्र छात्राओं को सफलता हाथ लगी. सभी सफल खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच व सेवानिवृत्त जवान विजय कुमार को देते हुए कहा कि उनके बिना यह संभव नहीं था. ज्ञात हो कि वर्षों से बंद जय हिंद क्लब को स्थानीय ग्रामीण अजय कुमार के प्रयास से पुनर्जीवित किया गया है. जिसके माध्यम से युवाओं में कौशल और तकनीकी शिक्षा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने वाले मुखिया विपिन सिंह ने कहा कि बच्चों की सफलता जिला को गौरवान्वित करने वाली है. वे इन प्रतिभाओं को को कुंद पड़ने नहीं देंगे. जय हिंद क्लब के अध्यक्ष सुधीर सिंह और उपाध्यक्ष बंटी कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इन बच्चों का यह पहला प्रयास था. जिसमें मिली सफलता बताती है कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस इन्हें उपयुक्त संसाधन और बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत है. आने वाले वर्षों में खुटहा खेल के क्षेत्र में और बेहतर करने का काम करेगा. सम्मान कार्यक्रम के मौके पर कन्हैया कुमार, अंजेश कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे.