10 लाख 96 हजार से चुहरचक बजरंगबली मंदिर से चुहरचक पुल तक होगा नाला का निर्माण : डेजी

नगर परिषद बड़हिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद की मुख्य पार्षद डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार द्वारा नगर के सभी वार्डों व कच्ची सड़कों को पक्की बनाने के साथ-साथ सभी वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य कराया जा रहा है. सोमवार को नगर के वार्ड संख्या 25 एवं 26 में मुख्य पार्षद डेजी कुमारी एवं उप सभापति गौरव कुमार ने नाला मरम्मती एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं शिलापट अनावरण कर किया. मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बड़े-छोटे नाले का निर्माण करवाया

योजना का शिलान्यास करतीं मुख्य पार्षद डेजी कुमारी व उप सभापति गौरव कुमार

गया है और करवाया जा रहा है. शहर साफ व सुंदर बने इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को वार्ड संख्या 25 एवं 26 में 10 लाख 96 हजार 728 रुपये की लागत से चुहरचक स्थित बजरंगबली मंदिर से लेकर चुहरचक पुल तक नाला

मरम्मती एवं निर्माण कार्य किया जाना है, जो अत्यंत ही जनकल्याणकारी योजना है. इसको लेकर वार्ड के ग्रामीण बहुत दिनों से मांग करते आ रहे थे. वहीं सभापति प्रतिनिधि सह जदयू नेता सुजीत कुमार ने बताया कि वार्ड संख्यां 25 एवं 26 के ग्रामीणों के घर का गंदा

पानी बजरंगबली के बगल से जैतपुर पंचायत अंतर्गत हिरदनबीघा के कई किसानों के खेत में चला जाता है, जिसके कारण वहां लगभग सात बीघा खेत में जलजमाव की स्थिति हो गयी है. किसानों का खेत जलजमाव के चलते परती रह जाता है, उसमें फसल की बुआई नहीं हो पाती है. अब बजरंगबली मंदिर से चुहरचक पुल तक नाला निर्माण हो जाने से समस्या का निदान हो जायेगा. मौके पर नप के वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, वार्ड पार्षद अविनाश उर्फ दिवाकर कुमार, अमित शंकर, प्रेमचंद कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार, राजेश कुमार, साहिल कुमार, रामकुमार, अंजनी कुमार, हीरा सिंह, राहुल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129