बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने लिया जायजा राहत व्यवस्था उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम ने लिया जायजा राहत व्यवस्था उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

| लखीसराय

निचले इलाके में किया बाढ़ का पानी प्रवेश, लोग करने लगे ऊंचे स्थान पर पलायन

निचले इलाकों में पानी के घुसने से पशुचारे का संकट

शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा पदाधिकारी शशि कुमार, एडीएम सुधांशु कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद सहित कई पदाधिकारियों ने बड़हिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों एवं राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों की टीम बड़हिया कॉलेज घाट, सिकंदरपुर, बोधि टोला, खुशहाल टोला, खुटहाडीह, मालपुर, लालदियारा खुटहाडीह चेतन टोला आदि जगहों का निरीक्षण किया। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि

कल से राहत शिविर में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिये सारा व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कई चिन्हित जगहों पर आश्रय स्थल बनाया गया है। बड़हिया में जगनानी धर्मशाला में बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं तथा और भी जो आएंगे उन्हें कोई कमी नहीं होगी। उन्हें बिजली पंखा, जेनरेटर आदि की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दियारा क्षेत्र के खुटहाडीह चेतन टोला आदि जगहों के बाढ़ पीड़ितों के लिये सूखा राशन सहित अन्य सामग्री एवं प्लास्टिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं रामाश्रय सिंह धर्मशाला की साफ सफाई कराने एवं वहां बाढ़ पीड़ितों को ठहराने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

गंगा नदी के उफान से कॉलजे रोड से खुटहाडीह जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। गंगा किनारे स्थित जैतपुर, खुटहा पूर्वी एवं खुटहा पश्चिमी पंचायत के लोगों को बाढ़ का खतरा तेजी से सताने लगा है। बड़हिया कॉलेज घाट के समीप सिकंदरपुर, खुशहाल टोला बिंद टोला के घरों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सिकन्दरपुर, खुशहाल टोला, बाधिटोला आदि गांवों के परिवार अभी से सुरक्षित स्थानों पर जा चुके है। गंगा का पानी नगर के निचले इलाके वार्ड नम्बर 5,6,7,14,15,16,20,24,26 आदि में तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण

खुटहाडीह जाने वाली सड़क पर जमा बाढ़ का पानी।

अपने-अपने जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया है। मवेशियों के सामने भी रहने और खाने का संकट गहराने लगा है। बड़हिया नगर के वार्ड नम्बर 14 स्थित सिकन्दरपुर व खुशहाल

टोला के 50 से 60 लोग जगनानी धर्माशाला में आ चुके हैं। जगनानी धर्मा में साफ फाई कर बिलीचिंग पावडर का व शौचालय व चापाकल का व्यवस्था किया किया गया है।

बड़हिया में बाढ़ का खतरा अब प्रबल होते दिखने लगा है। बारिश की वजह से तीन दिनों से गंगा और हरूहर नदी पूरे उफान पर है। नगर क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के वजह से गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब बाढ़ का पानी बड़हिया नगर व प्रखंड के खुटहा पूर्वी, पश्चिमी व टाल क्षेत्र के कई गांव के निचले इलाकों के घरों में प्रवेश कर चुका है। इससे लोगों के बीच परेशानी बढ़ने लगी है। पानी फैलने से विभिन्न क्षेत्रों में हजारों एकड़ की फसल भी डूबने लगी है। निचले इलाके एवं टाल व दियारा क्षेत्रों में पानी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे फसल एवं मवेशी का चारा प्रभावित हो रहा है। दियारा क्षेत्र पूरा जलमग्न हो जाने से मवेशी को चारे की दिक्कत होने की बात बतायी जा रही है। वहीं मरगंग के रास्ते दो दिनों से गड्ढे में फैल रहे गंगा का पानी अब सभी गड्ढे व सोती भर चुका कर बाहर फैलने लगा गया। इस बीच गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से निचले हिस्से में लगी केला, अमरूद, मक्का, सब्जी आदि की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। फसलों के डूबने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129