विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम आने पर हुए सम्मानित

कार्यक्रम • बीआईटीएम कोलकाता में ईस्ट जोनल स्तरीय में बिहार राज्य का करेगी प्रतिनिधित्व

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम आने पर हुए सम्मानित

 बड़हिया

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के तत्वावधान में पटना आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में लखीसराय जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले प्लस टू उवि बड़हिया के छात्र छात्राओं की टीम को विद्यालय परिसर में सोमवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ विनोद कुमार साह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बीईओ विनोद कुमार साह ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप हमारे देश के भविष्य हैं। आज बड़हिया प्रखंड लखीसराय जिला के साथ साथ प्लस टू उवि बड़हिया के लिए गौरव का क्षण है। विद्यालय के छात्र छात्राओं की टीम ने संगीत शिक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में जो सफलता पायी है वह गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों को भी इससे सीख लेकर आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन कर अपने जूनियर छात्र-छात्राओं को इसमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

जानकारी हो कि शनिवार को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सभी नौ प्रमंडलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विषय पर आयोजित विज्ञान ड्रामा में सभी प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय जिला के प्लस टू उवि बड़हिया के प्रतिभागी दल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अब यह प्रतिभगियों का दल 30 सितंबर को बीआईटीएम कोलकाता में आयोजित ईस्ट जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतिभागी टीम में अंकित कुमार, निखिल कुमार, मो छोटू, मो आदिल हुसैन, जैस्मिन खातून, आफसा परवीन, नंदनी कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल थे। विद्यालय के संगीत शिक्षक नरेश कुमार को बेस्ट निर्देशक, एवं आदिल हुसैन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था। कार्यक्रम की

पटना में आयोजित हुआ था राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

प्रशस्ति पत्र के साथ विजेता टीम एवं साथ में बीईओ।

अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन कुमार एवं संचालन गोपाल कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक ताराचंद किशोर, कुमार सौरव,

शशिकला, डाक्टर किरण कुमारी, संजू कुमारी, प्रेम कुमार, शिवनारायण सिंह, मायानंद चौधरी, रामललित विद्यार्थी सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129