मध्य विद्यालय लाखोचक के वार्षिकोत्सव में संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को दी भव्यतापूर्ण विदाई।
लाखोचक के प्यार व सम्मान को नहीं भूलेंगे: पीयूष झा।
मध्य विद्यालय लाखोचक के वार्षिकोत्सव में संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को दी भव्यतापूर्ण विदाई।
शनिवार को चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक का वार्षिकोत्सव एवं संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा के बीपीएससी में चयनित में चयनित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय के बाल संसद व मीना मंच के तत्वावधान आयोजित वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सहदेव यादव ने की जबकि संचालन प्रतिभा चयन एकता मंच के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखीसराय की डीपीओ पीएम पोषण योजना नीलम राज, पेंशनर समाज के चानन प्रखंड सचिव जगन्नाथ वर्मा, आचार्य डॉ गोपाल झा, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीपीओ नीलम राज ने कहा कि मध्य विद्यालय लाखोचक जिले का एक अनोखा विद्यालय है जो प्रतिवर्ष अपना वार्षिकोत्सव आयोजित करने का काम करता है।
शिक्षक पीयूष कुमार झा ने इस विद्यालय ने अपनी गतिविधियों के माध्यम से इस विद्यालय को काफी आगे बढ़ाने का काम किया। इस अवसर पर शिक्षक पीयूष कुमार झा विद्यालय परिवार एवं आगत अतिथियों के द्वारा अंगवस्त्र चादर,माला, रामचरितमानस, भगवद्गीता, शताब्दी पंचांग, हरिवंश पुराण पुस्तक एवं पगड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रा, सीता भारती, अनुप्रिया,कोमल, कशिश एवं सोनम के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम के से सारे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
सम्मान समारोह में छात्रों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विद्यालय से स्थानांतरित हो रहे संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि मध्य विद्यालय लाखोचक एवं संपूर्ण ग्राम में जो विगत दस वर्षों में मान सम्मान मिला उसे जीवन भर नहीं भूलेंगे। मध्य विद्यालय लाखोचक के छात्रों के बदौलत ही उन्हें लखीसराय जिले का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान तथा एससीईआरटी पटना में पाठ्यसामग्री को विकसित करने का गौरवपूर्ण सौभाग्य मिला इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पीयूष झा को एक योग्य,कर्मठ तथा नवाचारी शिक्षक बताया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत से माहौल पूरी तरह भावुक हो गया। वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र शिक्षक नेता सत्यप्रकाश पासवान, प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास, बीआरपी रंजीत सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार, गोपाल पाण्डेय, पीयूष कुमार झा के माता रेणु देवी, जितेन्द्र झा, गीता रानी, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डॉ गोपाल झा के मंगलाचरण व समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ।