कोठवा गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, हुई मौत,पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया शुरू
रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा
कोठवा गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, हुई मौत,पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया शुरू
लखीसराय जिले के टाल स्थित बिरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठवा गांव के तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे की डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान कोठवा वार्ड संख्या 8 निवासी विकास साव के 10 वर्षीय पुत्र राजू कुमार तथा उपेंद्र साव के 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीण ने जानकारी दी कि गांव के समीप ही मछली पालन हेतु पोखर बना है। जो सूखा हुआ था। लेकिन हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ने से पोखर पूरी तरह पानी से भर गया है। जिसमें दोनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। और डूब गए। आसपास के लोगों ने दोनो बच्चे को पानी से निकलकर आनन फानन में इलाज हेतु बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनो बच्चे को मृत घोषित कर दिया। राजू ,आयुष के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। जो पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया है।