कोविड को ले स्वास्थ्य विभाग सजग

बड़हिया

सदर अस्पताल को 15 वाइल बूस्टर डोज कराया गया उपलब्ध

18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को दिया जायेगा बूस्टर डोज

वर्तमान सिर्फ सदर अस्पताल में ही लगाया जायेगा बूस्टर डोज 15 अप्रैल के बाद नहीं निकला है एक भी कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड नियमों के अनुपालन पर दिया जा रहा जोर

कोविड को लेकर एहतियातन सभी रोगियों का कोरोना जांच शुरू

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सजगता अभियान तेज कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा अन्य जिलों की तरह लखीसराय जिले में भी 15 वाइल बूस्टर डोज उपलब्ध करा दिया गया है. एक वाइल में 20 व्यक्ति को बूस्टर डोज का इंजेक्शन दिया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती के अनुसार सदर अस्पताल में बूस्टर डोज उपलब्ध करा दिया गया है. 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को या डोज दिया जायेगा. जबकि 12 वर्ष से 14 वर्ष तक की उम्र वाले होते हुए बच्चों को भी यह डोज दिया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के अनुसार शीघ्र ही जागरूकता अभियान भी चलाये जाने की तैयारी है. शनिवार को ही लखीसराय जिला में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. परंतु राहत की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला पूरी तरह थम सा गया है, लखीसराय जिले में कहीं

भी संदिग्ध की भी सूचना नहीं है. होम आइसोलेट वाले कोरोना मरीजों के आसपास के लोगों का भी कोरोना जांच कराये जाने पर सभी कोरोना नेगेटिव पाये गये हैं, विभाग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है. परंतु दुखद बात यह है कि कोरोना को लेकर आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड नियमों के अनुपालन में लापरवाही बरत रहे हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा द्वारा सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी दिशा निर्देश का

हवाला देते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर रोगियों के संपर्क में आने का दिशा निर्देश दिया गया है. जबकि पिछले गुरुवार से ही सदर अस्पताल में पहुंच रहे रोगियों का अनिवार्य रूप से कोरोना की जांच शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल कार्य कर रहा है. प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि अस्पताल के संपर्क में आ रहे रोगियों के कोरोना जांच कार्य में तेजी लाये जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. परंतु लक्ष्य के अनुरूप अभी भी कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही अलर्ट घोषित किया गया है. सभी अस्पताल प्रबंधन को मास्क के उपयोग को

 

अनिवार्य बनाने का दिशा निर्देश दिया गया है. विभाग द्वारा मास्क के बिना अस्पताल में प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने जाने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. हालांकि सदर अस्पताल पूर्व से ही कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में

महामारी रोग पदाधिकारी डॉ जुली कुमारी की मानें तो शीघ्र ही इसके लिए एक विशेष सतर्कता अभियान चलाया जायेगा. रोगियों के लक्षण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शंका होने पर भी डायरेक्ट आरटी पीसीआर जांच कराया जा रहा है. सिविल सर्जन के अनुसार टू नेट जांच मशीन में कुछ खराबी है. ऐसे में आरटी पीसीआर जांच में ही तेजी लाया गया है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129