बेगुसराय –आइपीएस विकास वैभव ने युवासंवाद कार्यक्रम में युवाओं से किया संवाद!

गुसराय जिले के बखरी में आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं के साथ युवासंवाद कार्यक्रम में शमिल हुए और उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बखरी की धरती से मुझे भावनात्मक लगाव है। यहां के साहित्य और सांस्कृति का अलग ही महत्व है। और श्री विश्वबंधु पुस्तकालय, दुर्गा मंदिर एवं सलौना ठाकुरबाड़ी संस्कार को निर्माण करने का काम करता है। दरअसल श्री विश्वबंधु पुस्तकालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम मे सामिल बखरी पहुंचे आईजी विकास वैभव को अंबेडकर चौक पर सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने स्वागत किया। जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद श्री विश्वबंधु पुस्तकालय पहुंचे जहां उन्होंने पुस्तकालय का भ्रमण किया व पुस्तकों के बारे में जानकारी ली।वही पुस्तकालय के सचिव पवन सुमन सह सचिव प्रिंस परमार के द्वारा उनके चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। पुस्तकालय सभागार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी विकास वैभव, समाजसेवी मनोरंजन वर्मा, प्रभाकर राय, शिक्षक अशोक प्रियदर्शी, ई. मृणाल कश्यप, मनीष कुमार ने किया। उपस्थित युवाओं से संवाद के क्रम में उन्होंने कहा कि जब तक चिंतन के साथ साथ अच्छे कार्य में योगदान नहीं होगा, तब तक हम अपने बिहार को बदलते बिहार में तब्दील नहीं कर पायेंगे. इसलिए सपना को साकार करने के लिए आइये मिलकर प्रेरित करें। बिहार के सोच को अपनाना होगा। तभी हम सभी बिहार के गौरवशाली प्राचीन इतिहास को बचाते हुए विकसित बिहार बना सकेंगे। लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुहिम से 60 हजार लोग जुड़ चुके है।विकसित बिहार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार को लेकर प्रत्येक जिले में यह मुहिम चल रही है। दिसंबर माह में बेगूसराय में बिहार विजन का एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षा से जुड़े अपने सवाल भी पूछे।जिसे आईजी द्वारा बच्चों को मार्गदर्शित किया गया। मंच संचालन अनुभव आनंद जबकि स्वागत गीत सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा किया।दूसरी ओर पुरानी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बनारस के पुरोहितों द्वारा होने वाले संध्या आरती में आईजी श्री वैभव ने भाग लिया।जहां मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह सचिव तारानंद सिंह द्वारा उन्हें माता के प्रतीक चिन्ह चुंदड़ी भेंट कर सम्मनित किया। मौके पर डीएसपी चंदन कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, जयशंकर जायसवाल,भोला चौधरी, जयदेव सान्याल, राजेश राज, सीताराम केसरी,अनंत कुमार, शक्ति सिंह, दिलखुश कुमार, रविंद्र कुमार, कृष्णा पोद्दार, श्रवण कुमार, नीरज कुमार, पुष्पम कुमार, धर्मराज कुमार, विकास मेहता, अनुराग केशरी, सिप्पू सिंह, नयन कुमार, ललित , सौरभ, शिल्पी राठौड़ आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129