वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार!
अपराध नियंत्रण को लेकर हिलसा शहर के योगीपुर रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहा था।जिसकी गहनता से जांच की गई।गहन वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने एक युवक के कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पहुंचकर तीनों बाइक सवार युवक को हिलसा थाना में ले जाकर पूछताछ कर रहे है फिलहाल तीनों युवक की पहचान पुलिस के द्वारा उजागर नहीं किया गया है।