खनन निरीक्षक व रिजर्व गार्ड पर हमला मामले में दो गिरफ्तार

खनन निरीक्षक व रिजर्व गार्ड पर हमला मामले में दो गिरफ्तार

आधा दर्जन लोगों ने किया था हमला

■ अबतक तीन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मामले

लखीसराय

जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव में 14 मार्च को ईंट भट्ठा निरीक्षण के लिए जा रहे खनन निरीक्षक सुनील कुमार व रिजर्व गार्ड में प्रतिनियुक्त सैप के पांच जवानों पर अवैध बालू कारोबारियों ने हमला कर दिया था. इसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. मामले को लेकर तेतरहाट थाने में आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें शरमा गांव निवासी शिवराम सिंह के पुत्र रमन सिंह, आशीष सिंह के पुत्र मनीष सिंह, रमन सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार, मनीष सिंह के पुत्र हिमांशु उर्फ गोगा, तनिक सिंह के पुत्र पवन सिंह व फंटूश सिंह के पुत्र सन्नी कुमार को आरोपित बनाया गया था. एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बने छापेमारी दल को सफलताः घटना के बाद एसपी पंकज कुमार ने एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की

गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया था. घटना के दिन से ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत घटना के दूसरे दिन ही एक आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं रविवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान दो आरोपित रमन सिंह व मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर रविवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घटना के दिन खनन निरीक्षक व रिजर्व गार्ड ईंट भट्ठा निरीक्षण एवं अवैध बालू उत्खनन

रोकने को छापेमारी के क्रम में शरमा पैनपुर (बालू डिपो) के पास पहुंचे थे. इसी दौरान सभी अपराधियों ने गलौज करते हुए ईंट-पत्थर एवं लाठी डंडे से जवानों पर हमला कर दिया. इसमें आरोपित मनीष कुमार ने डंडा से सैप जवान शलील प्रसाद के सिर पर वार कर दिया था, जिससे उनका सिर फट गया तथा काफी खून बहने लगा. इनके साथ के सशस्त्र बल शिवाजी यादव बचाने गये तो रमन कुमार व अभिषेक कुमार ने डंडे से उनके सिर पर भी वार किया. इससे उनका सिर भी फट गया. सन्नी कुमार व हिमांशु कुमार उर्फ गोगा अपने अपने हाथ में लिए डंडों से गृहरक्षक महेश कुमार को मारने

लगा तो वे अपनी जान बचाने के लिए सरकारी गाड़ी के अंदर घुस गये. उक्त सभी अपराधियों द्वारा सरकारी वाहन पर भी हमला किया गया, जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. खान निरीक्षक द्वारा उक्त घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया गया है. इस संबंध में उपरोक्त लोगों पर तेतरहाट थाना में कांड संख्या 32/24 के तहत धारा 147/ 149/341/323/307/504/ 506/353/427 दर्ज किया गया.

 

गिरफ्तार लोगों ने घटना में स्वीकारी अपनी संलिप्तता

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. गिरफ्तार दोनों अपराधी रमन सिंह व मनीष सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पर आधे दर्जन मामले विभिन्न धाराओं के तहत लखीसराय व तेतरहाट थाने में दर्ज है. वहीं उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में उनके साथ परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, चानन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, तेतरहाट थाना के एसआइ मंटू कुमार, डीआइयू शाखा की एसआइ सोनी कुमार, गाली-अनामिका कुमारी, सिपाहीं विभूति कुमार, पंकज कुमार शामिल थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129