बड़हिया टाल क्षेत्र में इस बार दलहन फसल के अच्छे उत्पादन से किसानों में खुशी

 

मसूर, मटर चना के अच्छे उत्पादन होने से किसान अपनी फसल को पानी से बचाने के लिए रख रहे सुरक्षित स्थान पर

-किसान अपनी फसल के दौनी करा रहे खेत में ही, गोदाम में सुरक्षित स्थान पर कर रहे स्टॉक

-जून-जुलाई में बेचेंगे फसल को, टाल क्षेत्र में सिर्फ होता है दलहन की फसल

लखीसराय. जिले के बड़हिया टाल क्षेत्र में इस बार दलहन के अच्छे उत्पादन को देखकर किसानों में खुशी का लहर है. किसान के द्वारा टाल क्षेत्र में लगभग दलहन के सभी फसल का कटनी करवा चुके हैं. वहीं टाल क्षेत्र में किसानों के द्वारा फसल का दौनी भी शुरू कर दिया गया है. फसल की दौनी को लेकर वहां पर अस्थायी रूप से रह रहे मजदूर के द्वारा दिन-रात मसूर, चना एवं मटर की दौनी की जा रही है. मशहूर एवं चना की बंपर खेती होने की की बात कही जा रही है. हालांकि किसानों के द्वारा बूंदाबांदी होने से पहले किसान अपनी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

कई किसान अपने फसल को जगह के अभाव में नहीं रख पा रहे है सुरक्षित स्थान पर

बड़हिया टाल क्षेत्र के कई किसान को जगह के अभाव में अपने फसल को सुरक्षित स्थान पर नहीं रख पा रहे हैं. किसानों को जगह के अभाव में कम दामों पर भी अपनी फसल को टाल क्षेत्र के खलिहान से बेचना पड़ रहा है. सुरक्षित स्थान पर किसानों को अपने फसल रखने से जून जुलाई के माह में अच्छी कीमत मिल पाती है, लेकिन आंधी पानी से फसल बर्बाद नहीं हो, इसलिए उन्हें कम दामों पर भी बेचना पड़ रहा है. इस बार मसूर की खेती में किसानों के मन लायक उत्पादन हुआ है.

मटर एवं चना के मुकाबले मशहूर की कीमत अधिक है. जिन किसानों को अपना गोदाम आदि सुरक्षित स्थान फसल रखने के लिए है. वह किसान अपने फसल को सुरक्षित स्थान पर रहकर जून-जुलाई माह में बेचेंगे.

वर्तमान में टाल क्षेत्र में दलहन का ही एक फसल किसानों को मिल पाता है. टाल क्षेत्र में सड़क मार्ग हो जाने के बाद किसानों को दो फसल प्राप्त हो सकता है. सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुका था, लेकिन वर्तमान में निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.

 

किसान पंकज सिंह

कहा कि टाल क्षेत्र में किसान अपने दम पर दलहन की खेती करते हैं एवं ईश्वर की कृपा से ही उन्हें कभी-कभी अच्छे उत्पादन प्राप्त हो पाते हैं. बाढ़ में अधिक समय डूबने के कारण टाल क्षेत्र में दलहन छोड़कर दूसरा फसल का उत्पादन नहीं हो पाता है. किसान एक फसल पर ही पूरी तरह निर्भर करते हैं।

किसान दिवाकर सिंह

मसूर की खेती का उत्पादन अच्छी हुई है. कई किसानों को अपने फसल को रखने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजना से दो-तीन किस समूह का एक-एक गोदाम निर्माण हो जाने से किसानों को फसल के अच्छे दाम मिल सकती हैं. कृषि विभाग के द्वारा भी गोदाम निर्माण के लिए अनुदान की राशि दी जाती है लेकिन इसके लिए पहल करने वाले कोई नहीं है.

किसान नितेश कुमार

किसान छह महीने के मेहनत से अपनी पूंजी लगाकर मुश्किल से दलहन का उत्पादन कर पाते हैं. कभी-कभी कीड़ा खोरी एवं वर्षा के कारण फसल बर्बाद भी हो जाता है. इस बार बे मौसम बारिश के कारण मटर का फसल प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी मदद मिलनी चाहिए.

किसान नवीन सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129