आईओसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

आईओसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

-पुलिस ने हाजीपुर व बेगूसराय से सभी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
-दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
-गिरफ्तार अभियुक्त बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय से करते थे तेल की चोरी

बड़हिया.
बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय से गुजरने वाले आईओसीएल के पाइप लाइन से अवैध रूप से तेल चोरी करने के मामले में बड़हिया पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आईओसीएल बरौनी के मुख्य प्रचालन प्रबंधक के द्वारा सूचना दी गयी थी कि गंगासराय से गुजर रही तेल पाइपलाइन से अवैध रूप से तेल की चोरी हो रही है. जिसे लेकर बड़हिया थाना में विगत 30 मई को कांड संख्या 137/24 दर्ज कर अपराधियों की खोज की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एवं तकनीकी सहायता प्राप्त होने के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा मंगलवार को बेगूसराय व हाजीपुर में छापेमारी कर आधा दर्जन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय निवासी सज्जन सहनी का पुत्र जितेंद्र कुमार सहनी, स्व. कैलू सहनी का पुत्र पप्पू सहनी, रविंद्र पंडित का पुत्र रोशन उर्फ मुन्ना, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के ही धर्मपुरा निवासी स्व. मदन चौधरी का पुत्र उमेश चौधरी, हाजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया निवासी विमल राय के पुत्र राहुल कुमार एवं हाजीपुर थाना क्षेत्र के चकवारा लोदीपुर निवासी उपेंद्र राम के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में संलिप्त कोलकाता यादवपुर निवासी पलास नासकर एवं हाजीपुर निवासी मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने बताया कि मनीष कुमार, पलास नासकर, जितेंद्र सहनी एवं अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आईओसीएल की तेल पाइपलाइन में गंगासराय स्थित घटनास्थल पर औजार एवं मशीन की मदद से पाइप में कटिंग करके तेल की चोरी की जा रही थी. जिसे तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन करते हुए उपयुक्त अभियुक्तों को चिह्नित कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं वाहन के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल उद्भेदन किया गया. एसपी ने बताया कि यह एक अंतर्राज्जीय तेल कटिंग गिरोह है, जो अवैध रूप से तेल पाइपलाइन में सेंधमारी कर टैंकर के माध्यम से चोरी किये तेल को बिहार व बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते हैं. इस संबंध में चोरी किये गये तकरीबन 30 लाख मूल्य की तेल खरीद फरोख्त एवं परिवहन से संबंधित व्यक्तियों को भी पूछताछ के क्रम में चिह्नित किया गया है. जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को विभिन्न थानों से जानकारी ले रही है. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर गठित छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, एसआई जितेंद्र यादव, डीआईयू शाखा के चितरंजन कुमार, सिपाही विभूति कुमार, जितेंद्र कुमार सहित बड़हिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129