किऊल जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग

किऊल जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग

मेमू ट्रेन की बोगी से निकलता धुआं.

ट्रेन पर सवार यात्री बोगी से धुआं निकलते देख ट्रेन से उतरकर लगे भागने

गुरुवार संध्या की घटना, आग लगने के कारणों का नहीं चला सका है पता

दस अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर पाया गया काबू

लखीसराय व जमुई से पहुंचे अग्निशमन वाहन

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू

मेमू में आग लगने से ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा असर

लखीसराय

किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर गुरुवार की संध्या पटना-जसीडीह ईएमयू ट्रेन के दवे कोच में आग लग गयी. इससे किऊल जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि ट्रेन में आग लगने से किसी तरह की जान माल की क्षति नाहीं हुई है. इसमें एक बोगी पूरी तरह से व दूसरी बोगी आंशिक रूप से जाली है. यात्रया जा रहा है कि 13028 डाउन पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जैसे ही आकर रुकी, ट्रेन के इंजन से 6-7 बोगी पीछे वाली बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. धुआं देखकर ट्रेन में हो हल्ला होने लगा. इसके बाद कोच में सवार सभी यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे. यहीं देखते ही देखते मेमू ट्रेन में लगी आग के धुएं से किऊल स्टेशन भर गया. धुआं हटने के बाद ट्रेन की दो बोगी से आग की लपटें उठने लगी, रेल प्रशासन ने अग्निशमन दस्ते की सूचना वै. जानकारी मिलने के बाद लखीसराय से आठ व जमुई से दो अग्निशमन वाहन पहुंचा, लगभग दो घंटे की मशक्कत की

बाद आग पर काबू पाया गया. किऊल रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन शाम 5:20 पर पहुंची, इसके बाद अचानक मेमू ट्रेन के इंजन से छह-सात बोगी के बाद की बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा, यह देख ट्रेन में मौजूद यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे, इससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी का आलम बन गया. मामले की जानकारी मिलने पर स्टेशन के अधिकारी व कमीं सहित आरपीएफ व जीआरपी के जयान मौके पर पहुंचे और अफरातफरी को शांत करने में लग गये. वहीं स्टेशन पर मौजूद

आग बुझाने के संसाधनों से अपने सतर से प्रयास करने लगे, लेकिन आग बुझाने में असफल रहने पर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. आधे घंटे के बाद लखीसराय से अग्निशमन पद‌ाधिकारी देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आठ अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गये. वहीं जमुई से भी दो अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंच आग बुझाने में सहयोग करने लगे. लगभग दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग लगे डिब्बों से काटकर अन्य डिब्बों की अलग किया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्याइंट से धुआं उठने की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है,

 

 

पटना-जसीडीह ट्रेन मेमू में आग लगने की वजह से किऊल होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर मी असर पड़ा है, किऊल रेलवे पूछताछ कार्यालय के अनुसार डाउन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी

विलंब से किऊल पहुंची, वहीं एक्सप्रेस हथिदह स्टेशन पर रुकी रही, मिथिला एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं अन्य ट्रेन के परिचालन में एक से डेढ़ घंटे तक असर पड़ा. संध्या साढ़े सात बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से शुरू हुआ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129