जिले में चार स्टेशनों पर पांच ट्रेनों का होगा ठहराव : ललन

 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अनुरोध पर रेल मंत्री ने बड़हिया, मननपुर, भलुई और वंशीपुर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की दी है स्वीकृतिI

लखीसराय:- 

मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह पालन, मत्स्य चालन एवं डेवरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने जिले के चार स्टेशनों पर पांच ट्रेनों का ठहराव दिया है। गत 20 जून को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेल भवन में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर मुंगेर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास और अति महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंथन किया था। इसके बाद लखीसराय जिले के चार रेलवे स्टेशनों पर पांच ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही ट्रेन ठहराव की तिथि घोषित की जाएगी।

रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने दो जुलाई मंगलवार को इस संबंध आदेश जारी कर दिया है। सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की इस पहल से जिले के लोगों में हर्ष है और इंटरनेट, मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंत्री ललन सिंह ने पांच फरवरी 2024, 18 मई 2022 एवं आठ फरवरी 2024 को रेल मंत्री को दिए अपने पत्र का स्मरण कराते हुए रेल मंत्री से चर्चा की। इसके बाद बंशीपुर स्टेशन पर 18621/22 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मननपुर स्टेशन पर 13105/13106 सियालदह-बलिया

भलूई स्टेशन 13029/13030 पर हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, बड़हिया स्टेशन पर 18181/18182 एक्सप्रेस एवं टाटानगर-थावे 28181/28182 टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं जनहित का काम करना उनकी प्राथमिकता रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129