ललन सिंह ने पहले NDA को तोड़ा, अब जदयू को तोड़ने में लगे हैँ – तारकिशोर प्रसाद!
तारकिशोर प्रसाद (पूर्व उप-मुख्यमंत्री )— ललन सिंह पहले NDA को तोड़ा और आज जद यू को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज अपने गृह जिला कटिहार में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ललन सिंह की सोची समझी हुई साजिश है। JDU पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में समाप्त करने के में वो सफल हो गए, लालू के साथ मिलीभगत है। पहले NDA को तोड़ा और आज जद यू को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। ललन सिंह नीतीश कुमार को धीरे – धीरे राजनीतिक हासिये पर पहुंचा दिया । कार्यकर्ताओं को जब महसूस हुआ कि नीतीश कुमार के साथ-साथ जद यू पार्टी को भी हासिये पर ला रहे हैं तब ये अपने इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं।