अनियंत्रित हो पलटा पिकअप, 16 वर्षीया लड़की की मौत, चार घायल

घायलों को कराया गया बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती

■ घायलों में दो महिलाओं सहित तीन को किया गया पीएमसीएच रेफर

■ सभी मजदूर खेत से मजदूरी कर पिकअप से लौट रहे थे घर

बड़हिया

प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के फदरपुर मोड़ के समीप सोमवार को मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इसमें दो महिला व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक 16 वर्षीय युवती की मौत हो गयी.

घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया. वहां से दो महिला रीता देवी व सुधा देवी व एक पुरुष जयप्रकाश सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मृतक युवती की पहचान बड़हिया सीमांत के बाहपर निवासी छेदी पासवान के पुत्री सपना कुमारी के रूप में किया गया. वहीं घायल महिला कि पहचान बड़हिया के वार्ड नंबर एक कौआकोल निवासी बबलू महतो कि पत्नी सुधा देवी, वाहापर निवासी अरुण शर्मा की पत्नी रीता देवी, सुनील सिंह के 55 वर्षीय पुत्र जय

रोते-बिलखते मृत युवती के परिजन.

प्रकाश सिंह एवं जगदीश राम के पुत्र पुण्यदेव राम के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार सभी मजदूर खेत से मजदूरी कर पिकअप पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे. बारिश होने के कारण फादिर मोड़ के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटा. जिसमें पिकअप के नीचे दबने से सपना कुमारी की मौत मौके पर हो गयी. वहीं सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के सूचना पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश रेफरल अस्पताल पहुंच कर एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजवाया,

मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ अनिल ठाकुर ने घायल सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया. जिसमें दोनों महिला रीता देवी व सुधा देवी का हाथ फ्रैक्चर व जयप्रकाश सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही बीरूपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया, वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129