बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव की तैयारियां तेज, अंतिम मतदाता सूची जल्द

Bihar Nagar Nikaye Chunav 2023 : राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। तीन मई को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है।चुनाव आयोग ने इस संबंध में पत्र लिखकर 31 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।

मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में चुनाव की संभावना

आयोग की वर्तमान तैयारियों के अनुसार मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन 31 नगर निकायों में मतदान कराया जाना है, उसमें 24 नगर निकाय ऐसे हैं जिनके पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है। शेष सात नगर निकाय ऐसे हैं जिनके जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है।

पहली बार जनता चुनेगी महापौर और उप महापौर

अहम यह है कि पहली बार इन 31 नगर निकायों के मतदाता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेंगे।

इन नगर निकायों में होंगे चुनाव

आयोग के अनुसार पटना जिले में नगर परिषद मनेर, बक्सर जिले में नगर परिषद डुमरांव व नगर पंचायत ईटाढ़ी, रोहतास जिले में नगर परिषद बिक्रमगंज (कार्यकाल जून 2023)

औरंगाबाद जिले में नगर परिषद दाउद नगर (कार्यकाल जून 2023), वैशाली जिले में नगर परिषद महनार (कार्यकाल जून 2023), नालंदा जिले में नगर परिषद राजगीर व नगर परिषद इस्लामपुर, नवादा जिले में नगर परिषद हिसुआ,गोपालगंज जिले में नगर पंचायत हथुआ, मुजफ्फरपुर जिले में नगर परिषद कांटी व नगर परिषद मोतीपुर, पूर्वी चंपारण जिले में नगर परिषद केसरिया (कार्यकाल जून 2023) व नगर परिषद ढाका (कार्यकाल जून 2023)

पश्चिम चंपारण जिले में नगर पंचायत मच्छरगांवा (योगापट्टी), शिवहर जिले में नगर परिषद शिवहर, सीतामढ़ी जिले में नगर पंचायत सुरसंड (कार्यकाल जून 2023)

दरभंगा जिला में नगर परिषद जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत बिरौल और नगर पंचायत कमतौल अहियारी, मधुबनी जिले में नगर निगम मधुबनी व नगर परिषद झंझारपुर, सहरसा जिले में नगर निगम सहरसा

किशनगंज जिले में नगर पंचायत पौआखाली

मुंगेर जिले में नगर परिषद हवेली खडग़पुर, नगर पंचायत संग्रामपुर और नगर पंचायत असरगंज, लखीसराय जिले में नगर परिषद बड़हिया, जमुई जिले में नगर परिषद झाझा और बांका जिले में नगर परिषद बांका (कार्यकाल जून 2023) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन्हीं में चुनाव होने हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129