लोस चुनाव की तैयारी 15 सक्रिय यूथ करें तैयार : प्रहलाद

2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद रणनीति बनाने में जुट गई है। रविवार को किऊल-वृंदावन स्थित पार्टी कार्यालय में जिला राजद कार्य समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष पार्टी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने की। 55 सदस्यीय जिला कार्यसमिति की बैठक में लोक सभा चुनाव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव ने किया। बैठक में राजद विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि जिले के हर बूथ पर 15 सक्रिय यूथ कार्यकर्ताओं की लिस्ट अक्टूबर के अंत तक तैयार तैयार करने को कहा है। प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत लेवल पर पंचायत अध्यक्ष 15 अक्टूबर तक मनोनीत करने को कहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को बीस सूत्री समितियों एवं अन्य जिला स्तर की कल्याणकारी कमेटी में जगह दिलाई जाएगी।

बूथ कमिटी बनाए जाने में तेजी लाने के लिए प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में पर प्रखंड एवं प्रभारी तथा सह प्रभारियों की लिस्ट भी जारी किए गए हैं। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व भी सौंपा गया है। जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता नरेश कुमार को संगठन एवं निर्वाचन कार्य, संजय कुमार सिंह को धरना, प्रदर्शन एवं सम्मेलन की जिम्मेदारी दी गई है। अधिवक्ता मोहम्मद हसनात अहमद खां को दलीय संविधान एवं अनुशासन एवं प्रमोद कुमार उर्फ अरविंद यादव को दलीय प्रकोष्ठ एवं समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष काली चरण दास, विधायक प्रहलाद यादव, पर्व विधायक फुलेना सिंह एवं जिला महासचिव मो इरफान ने संयुक्त रूप से मनोनयन प्रमाण पत्र दिया। इसके साथ ही उन्हें पार्टी का झंडा एवं फोल्डर भी भेंट किया गया।

प्रखंड एवं नगरीय क्षेत्र के लिए बनाए 20 प्रभारी

राजद प्रखंड एवं नगरीय क्षेत्र में संगठन के कार्यों को प्रभावी रूप में समयसीमा के भीतर निर्वहन के लिए 20 प्रभारी एवं उनके साथ सह प्रभारी बनाया है। रामगढ़ चौक के लिए महासचिव भूषण यादव एवं अशोक यादव, हलसी में एसपी सिंह एवं रामनरेश यादव, बड़हिया में कुशोर कुमार एवं कौशलेंद्र शर्मा, सूर्यगढ़ा में जितेंद्र कुमार राम एवं राजेश यादव, चानन में अश्वनीव विजय बिंद, जिला सचिव उषा देवी एवं रविचंद्र भूषण, पिपरिया में मो रिजवान एवं रविचंद्र भूषण, बड़हिया नगर में रवि कुशवाहा एवं रंजीत पाल, लखीसराय में अजय एवं गोपाल व सूर्यगढ़ा नगर में शिवनंदन बिंद प्रभारी एवं किरण देवी सह प्रभारी बनाई गई।

प्रहलाद यादव को बिहार कैबिनेट में मंत्री बनाने की उठ रही है मांग

बैठक में जिला महासचिव एसपी सिंह ने सूर्यगढ़ा के राजद विधायक लगातार पांचवीं पर निर्वाचित हुए हैं। बिहार महागठबंधन की सरकार है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि विधायक प्रह्लाद यादव को बिहार कैबिनेट में शामिल किया जाय। एसपी सिंह इस प्रस्ताव को जिलाध्यक्ष काली चरण दास ने कार्यकर्ताओं के सहमति से पारित किया। इस दौरान राजद विधायक प्रहलाद यादव एवं पूर्व विधायक फुलेना सिंह मुस्कुराते रहे।

अधिकारी एवं कर्मी बगैर कमीशन के लोगों का नहीं करते कोई काम

बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यालयों में अधिकारियों के मनमाने रवैये पर आक्रोश जताया। कई कार्यकर्ताओं ने अफसरशाही ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मी बगैर कमीशन के कोई काम नहीं करते। इस पर रोक लगाने की जरूरत है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129