लखीसराय से दो मंत्री. एनडीए समर्थकों ने दी बधाई, बड़हिया में जमकर की आतिशबाजी, बंटीं मिठाइयां ललन व गिरिराज के मंत्री बनने पर खुशी

लखीसराय से दो मंत्री. एनडीए समर्थकों ने दी बधाई, बड़हिया में जमकर की आतिशबाजी, बंटीं मिठाइयां ललन व गिरिराज के मंत्री बनने पर खुशी

बड़हिया/लखीसराय

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रविवार की देर शाम नयी सरकार भी बन गयी. नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली. साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बेगूसराय से निर्वाचित सांसद बड़हिया के पुत्र गिरिराज सिंह ने भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो कर शपथ ली. इसे लेकर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कार्य क्षेत्र तथा बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के गृह जिला लखीसराय के बड़हिवा नगर स्थित लोहिया चौक पर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं कइयों ने दिल्ली जाकर दोनों मंत्रियों को बधाई दे रहे हैं. खुशी से फूले नहीं समा रहे. समर्थकों ने नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज खुशी का क्षण है. क्योंकि मुंगेर से निर्वाचित सांसद ललन सिंह और लखीसराय बड़हिया के लाल गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जानकारी ही कि ललन सिंह जेडीयू के सीनियर लीडर हैं. नीतीश कुमार से पहले वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव 2024 में वे मुंगेर सीट पर बाहुबली अशोक महतों की पत्नी कुमारी अनिता को हराकर सांसद बने. जेडीयू के जिन नेताओं को मोदी के अगले कैबिनेट में मंत्री बनाया जा रहा है उनमें ललन सिंह का नाम शामिल है. वे नीतीश कुमार के काफी करीबी और विश्वस्त हैं. ललन सिंह जेडीयू के मजबूत भूमिहार चेहरा हैं. जिनके मंत्री बनने के बाद खुशी का माहौल है. जदयू नेता संजीव कुमार ने कहा कि बहुत खुशी का मौका है. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर मिली है, जैसे लगातार दो बार देश में विकास के काम हुए हैं वो लगातार जारी रहेंगे. वहीं बीसीबीईएफ के प्रांतीय नेता विपिन कुमार ने कहा कि ये पूरे देश के लिए खुशी के पल है. साथ ही सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बेगूसराय से निर्वाचित सांसद बड़हिया के पुत्र गिरिराज सिंह ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की शपथ ली, जिससे जिलेवासियों के लिए दोहरी खुशी है. अब जो भी बड़हिया की समस्या रह गयी है उसे दूर किया जायेगा. अब बड़हिया में ट्रेन की कोई समस्या नहीं रहेगी, वहीं जदयू कार्यकर्ता अरुण सिंह ने कहां कि रेल, बाइपास, बिजली का है जितने भी समस्या है इस बार मंत्री बनकर ललन सिंह आयेंगे पांच साल में जो भी समस्या रहेगा वह दूर कर लिया जायेगा. बधाई देने वालों में मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नूतन विपिन, गोपाल कुमार, मनोज ठाकुर, राजेश सिंह, विकास कुमार, जयशंकर प्रसाद सिंह, शिवदत्त कुमार, अमित कुमार, दिवाकर नारायण सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर समर्थक हैं उत्साहित मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जीत कर गये राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से समर्थकों में खासा उत्साह व्याप्त है. पूर्व के अनुमान को गति मिलते ही समर्थक बगैर इंतजार किये दिल्ली पहुंच कर बधाई देने में लगे हुए हैं. वैसे तो मुंगेर लोकसभा में छह विधानसभा है. जिसमें लखीसराय से ललन सिंह को काफी लीड मिली है. जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिल्ली पहुंचकर ललन सिंह को गगन भेदी नारों के साथ बधाइयां दी, कार्यकर्ताओं ने एकजुट हो बजनी माला पहनाकर स्वागत तो किया ही अलग अलग फूलों का गुलदस्ता, चुके देकर ललन सिंह जिंदाबाद का नारे लगाये, स्थानीय स्तर पर भी कैविनेट मंत्री बनने के बाद लोगों में जबर्दस्त हर्ष का माहौल व्याप्त है. एनडीए समर्थकों ने जश्न मनाते हुए कहा कि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिये गौरव का क्षण है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अब विकास की नयी इबारत लिखी

जायेगी. जबकि समर्थकों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने लखीसराय के लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री वे मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इधर, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह के प्रतिनिधि रामपुर निवासी संतोष कुमार ने व्यक्तिगत रूप से एवं ग्रामीणों की तरफ से मंत्री श्री ललन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र ही नहीं राज्य के साथ-साथ संपूर्ण भारत में इनकी कर्मठता से जनहित कल्याणकारी योजनाओं के विकास में आशातीत सफलता मिलेगी. मंत्री श्री ललन सिंह धरातल पर अपनी लगनशीलता और कर्मतता पर विकास कार्य करने और कराने में सरकार च विभाग का गोताखोर है. दिल्ली पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, वीसीबीईएफ के प्रांतीय नेता विपिन कुमार, अशोक शर्मा, निवर्तमान जिप अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, रविराज कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, अनंत सिंह गोगन, पप्पू योगी, चंदन कुमार नदियांमा, राजीव कुमार, सदानंद, टनटन, चंदन आदि शामिल रहे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129